Home Lifestyle Lifestyle News: गर्मियों में दमकती त्वचा चाहिए? ट्राय करें ये 5 होममेड स्किन केयर फेस मास्क

Lifestyle News: गर्मियों में दमकती त्वचा चाहिए? ट्राय करें ये 5 होममेड स्किन केयर फेस मास्क

by Jiya Kaushik
0 comment
Lifestyle News: गर्मी, धूप और पसीना त्वचा की रंगत बिगाड़ सकते हैं, लेकिन किचन में मौजूद चीजों से बने ये घरेलू फेस मास्क आपकी स्किन को रखेंगे फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग.

Lifestyle News: गर्मी, धूप और पसीना त्वचा की रंगत बिगाड़ सकते हैं, लेकिन किचन में मौजूद चीजों से बने ये घरेलू फेस मास्क आपकी स्किन को रखेंगे फ्रेश, क्लीन और ग्लोइंग.

गर्मी के मौसम में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू और नेचुरल फेस मास्क एक बढ़िया विकल्प हैं. ये न केवल आपकी स्किन को केमिकल्स से बचाते हैं, बल्कि हर स्किन टाइप के अनुसार कस्टमाइज़ भी किए जा सकते हैं. चाहे आपकी समस्या टैनिंग हो, ड्रायनेस हो या ऑयली स्किन- इन 5 होममेड मास्क से आप पा सकते हैं साफ, फ्रेश और हेल्दी स्किन, वो भी बिना ज्यादा खर्च किए. तो इस समर, फ्रिज और किचन की कुछ चीज़ों को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करें और पाएं ग्लोइंग स्किन.

दही और खीरे का कूलिंग मास्क

गर्मियों में स्किन सबसे ज्यादा हीट और टैनिंग से प्रभावित होती है. ऐसे में दही और खीरे का मास्क त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टैन हटाता है.
कैसे बनाएं:

  • 2 चम्मच ठंडा दही
  • 1 चम्मच खीरे का रस
  • थोड़ी सी गुलाब जल
    इन्हें मिलाकर चेहरे पर 15–20 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. इससे स्किन को तुरंत ठंडक मिलेगी और रौनक बढ़ेगी.

बेसन, हल्दी और दही का क्लिंजिंग मास्क

बेसन और हल्दी स्किन को डीप क्लीन करते हैं और दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है. यह मास्क गर्मियों के लिए एक बेहतरीन डीटॉक्स ट्रीटमेंट है.
कैसे बनाएं:

  • 1 चम्मच बेसन
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच दही
    इसे मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए उतारें. स्किन क्लीन, ब्राइट और फ्रेश लगेगी.

शहद और एलोवेरा जेल का हाइड्रेटिंग मास्क

गर्मी में स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है जिससे वह बेजान दिखने लगती है. शहद और एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ उसे शांत भी करते हैं.
कैसे बनाएं:

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल (फ्रेश हो तो बेहतर)
  • 1 चम्मच शुद्ध शहद
    इसे मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें. इससे स्किन सॉफ्ट, हेल्दी और शांत महसूस करेगी.

टमाटर और नींबू का टैन रिमूवल मास्क

धूप में निकलने से टैनिंग होना आम बात है. टमाटर और नींबू दोनों में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है जो स्किन का रंग निखारने में मदद करती है.
कैसे बनाएं:

  • 1 चम्मच टमाटर का रस
  • 1/2 चम्मच नींबू का रस
    इसे लगाकर 10–15 मिनट तक छोड़ दें. सप्ताह में 2 बार इसका उपयोग टैन हटाने में मदद करेगा.

केला और दूध का नमी देने वाला मास्क

धूप और प्रदूषण के कारण स्किन ड्राय हो जाती है। केला और दूध का फेस मास्क त्वचा को पोषण और चमक देता है.
कैसे बनाएं:

  • 1/2 पका हुआ केला
  • 1 चम्मच दूध
    इन्हें मसलकर एक पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह मास्क त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगा.

यह भी पढ़ें: Lifestyle News: ढलती उम्र में भी दमकती त्वचा चाहिए? डाइट में लाएं ये कोलाजन बूस्टर्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?