Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने रखी रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला

पीएम मोदी ने रखी रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला

by Farha Siddiqui
0 comment
pm modi in rewari

16 Febryary 2024 

9750 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रेवाड़ी की जनता को एम्स की सौगात दी। पीएम ने एम्स की आधारशिला रखी, साथ ही 9,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की कईं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की है।

इस मौके पर पीएम ने कहा कि ‘विकसित भारत’ के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है और इसी को ध्यान में रखते हुए आज रेवाड़ी में राज्य की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हरियाणा की डबल इंजन सरकार वैश्विक स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। पिछले 10 सालों में  हरियाणा में संपर्क से लेकर जनसुविधाओं तक का अभूतपूर्व विकास हुआ है।’’

किन परियोजनाओं की पीएम ने रखी आधारशिला

पीएम ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें रेवाड़ी-कठुवास रेल लाइन,  कठुवास-नारनौल रेल लाइन, भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन, और मनहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन  के डबलिंग का काम शामिल है। पीएम ने रोहतक-मेहम-हांसी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की। पीएम ने रोहतक-मेहम-हांसी खंड पर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दी।

पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला

पीएम ने गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखीं। इसे करीब 5,450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। करीब 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली ये परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ेगी और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेगी।

अनुभव केंद्र ज्योतिसर का उद्घाटन

पीएम ने कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित अनुभव केंद्र ज्योतिसर का उद्घाटन किया। ये संग्रहालय करीब 240 करोड़ की लागत से बनाया गया है। संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है, जिसमें 100,000 वर्ग फुट से ज्यादा इनडोर एरिया शामिल है। यह महाभारत की कथा और गीता की शिक्षाओं को जीवंत करेगा। ज्योतिसर, कुरुक्षेत्र वो पवित्र स्थल है जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भगवद गीता का ज्ञान दिया था।

रेवाड़ी एम्स में कौन कौन सी सुविधाएं

स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बने एम्स में हरियाणा के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं मिलेगी। इसे करीब 1,650 करोड़ रुपये की लागत से 203 एकड़ ज़मीन पर बनाया जाएगा। इसमें 720 बेड के साथ अस्पताल परिसर, 100 सीट के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बेड के साथ आयुष ब्लॉक, फैकल्टी और अस्पताल के स्टाफ के रहने के लिए घर, बीए और एमए के स्टूडेंस के लिए हॉस्टल, लाईट रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, जैसी सुविधाएं मौजूद होगी।

यहां कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी समेत अन्य सेवाएं भी मौजूद होंगी। इसमें इमरजेंसी और ट्रॉमा यूनिट, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, डायग्नोस्टिक लेबोरेटेरी, ब्लड बैंक, फार्मेसी जेसी सुविधाएं भी होंगी।

ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?