Home राज्य BJP तेलंगाना में लोकसभा सीटों पर पकड़ मजबूत करने में है जुटी – किशन रेड्डी

BJP तेलंगाना में लोकसभा सीटों पर पकड़ मजबूत करने में है जुटी – किशन रेड्डी

by Rashmi Rani
0 comment
Kishan Reddy

7 Feb 2024

हैदराबाद सीट पर भी है नजर

बीजेपी की तेलंगाना इकाई अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन ने कहा कि आगामी संसदीय चुनावों में पार्टी राज्य की 17 लोकसभा सीट में से ज्यादातर सीटें जीतने के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी की नजर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट पर भी है। बीजेपी के ‘गांव चलो’ अभियान के तहत रंगा रेड्डी जिले के अमीरपेट गांव के दौरे पर आए रेड्डी ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पार्टी लगभग 12,000 गांवों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, किसानों और युवाओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के समर्थन में बीजेपी को तेलंगाना के निवासियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर देंगे। हम हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं। हाल के विधानसभा चुनावों में हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में हमारा मत प्रतिशत काफी बढ़ा है और एआईएमआईएम के मत प्रतिशत में गिरावट आई है। उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही बीजेपी का समर्थन करने के लिए समाज के सभी वर्ग, विशेषकर महिलाएं और युवा आगे आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?