Raja Raghuwanshi Murder Case: मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी की मौजूदगी में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने वाली है.
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार चारों आरोपियों को मेघालय पुलिस आज वारदात वाली जगह पर लेकर गई है. पुलिस इस मामले में पूरी तरह से एक्टिव होकर जांच कर रही है. जांच के हिस्से के रूप में मर्डर सीन को रिक्रिएट कर रही है. यहां पर पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि किन हालात में राजा रघुवंशी का मर्डर किया गया और कैसे सोनम समेत चारों हत्यारों ने साजिश रची. इसके बाद कैसे राजा की लाश को खाई में फेंका गया.
18 मिनट के भीतर किया गया था पूरा मर्डर
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी की मौजूदगी में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने वाली है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ये स्वीकार किया था कि राजा रघुवंशी का मर्डर मात्र 18 मिनट के भीतर करके उसके शव को खाई में फेंका गया था. जांच के दौरान पुलिस के हाथ सह-आरोपी राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी प्राप्त हुई है. इससे इस साजिश के पीछे कई राज खुल सकते हैं. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को शिलांग कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को 8 दिन की हिरासत में रखने की अनुमति दे दी थी.
क्या था पूरा मामला?
गौर करने वाली बात है कि 23 मई 2025 को इंदौर से मेघालय हनीमून पर गए कपल से जुड़ी ऐसी खबर आई जिसने पूरे देश को चिंता में डाल दिया. सोनम गायब थी लेकिन 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खाई में पड़ा मिला. सोनम की चिंता घर वालों को सता रही थी, अनहोनी का डर था. मेघालय पुलिस पर आरोप लगाए गए कि जांच में ढील की जा रही है. लेकिन फिर मेघालय पुलिस जो इस हत्याकांड के तार शांति से जोड़ रही थी उसके हाथ एक बड़ा सबूत लगा. 8-9 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बाकी के तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी.
ये भी पढ़ें..Delhi Weather Update : दिल्ली में जल्द बदलेगा मौसम, बरसेंगे बादल; गर्मी से मिलेगा छुटकारा