Home Latest News & Updates ‘लालूवाद को खत्म कर रहे घुसपैठिये’ कार्यकारिणी बैठक से पहले रोहिणी आचार्य का तेजस्वी पर हमला

‘लालूवाद को खत्म कर रहे घुसपैठिये’ कार्यकारिणी बैठक से पहले रोहिणी आचार्य का तेजस्वी पर हमला

by Neha Singh
0 comment
Rohini Acharya

Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लालूवाद को खत्म करने के लिए पार्टी में घुसपैठिए भेजे गए हैं, जो मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं.

25 January, 2026

बिहार में रविवार 25, जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होने वाली है. इस बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाना है, लेकिन इससे पहले रोहिणी आचार्य ने फिर तेजस्वी यादव को लेकर तीखा पोस्ट किया है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लालूवाद को खत्म करने के लिए पार्टी में घुसपैठिए भेजे गए हैं, जो मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला है.

‘जिम्मेदार लोगों से सवाल किया जाए’

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, “जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी – वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक – आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत व विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध – संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा.”

‘घुसपैठियों के हाथ में है पार्टी की कमान’

राहिणी ने आगे लिखा “वर्त्तमान की कड़वी , चिंताजनक एवं दुःखद सच्चाई यही है कि आज जनता के हक़ – हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन – जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों – साजिशकर्ताओं के हाथों में है , जिन्हें लालूवाद को तहस – नहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है , कब्ज़ा जमाए बैठे ऐसे लोग अपने गंदे मकसद में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं. नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे को सवालों से भागने , सवालों से बचने , जवाब देने से मुंह चुराने, तार्किक – तथ्यात्मक जवाब देने की बजाए भ्रम फ़ैलाने, लालूवाद व पार्टी की हित की बात करने वालों के साथ दुर्व्यवहार , अभद्र आचरण , अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना होगा और अगर “वो” चुप्पी साधता है, तो उस पर साजिश करने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत का दोष व आरोप स्वतः ही साबित होता है ..”

लालू परिवार में कलह

आज राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले रोहिणी आचार्य का पोस्ट तेजस्वी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है. इस बैठक में प्रदेश ईकाइयों के अध्यक्ष, सांसद, विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्य शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता लालू यादव करेंगे, जिसमें तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्कारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही लालू परिवार के कलह उजागर हो गए हैं. चुनाव के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार और पार्टी को छोड़ने का फैसला किया था और तेजस्वी यादव पर दूसरे लोगों द्वारा भड़काए जाने पर उनके इशारों पर काम करने का आरोप लगाया था.

News Source: PTI

यह भी पढ़ें- NEET छात्रा मौत मामले में बड़ा खुलासा, कपड़ों पर मिले सीमन के निशान, दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?