ICC Champions Trophy 2025 Fianl Match : पूर्व पाकिस्तान कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि दुबई में कई मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम का पिच पर नया अनुभव प्राप्त हो गया है.
ICC Champions Trophy 2025 Fianl Match : चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रिका को हराने के बाद फाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं. भारतीय टीम पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसी के साथ फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 9 मार्च, 2025 को दुबई में होने वाले दोनों टीम के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में कीवी टीम की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने भविष्यवाणी कर दी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताते चले कि कौन-सी टीम इस खिताब को जीतने में प्रबल दावेदार है.
न्यूजीलैंड के पास है जीतने का जज्बा
पूर्व पाकिस्तान कप्तान मिस्बाह ने एक यूट्युब चैनल पर बात करते हुए कहा कि दुबई में कई मुकाबले खेलने के बाद भारतीय टीम का पिच पर नया अनुभव प्राप्त हो गया है. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया है कि जिस तरह से न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट खेल रही हैं उसके पास टीम इंडिया को हराने का जज्बा है. अपनी बातचीत में मिस्बाह उल हक ने कहा कि इस मुकाबले में सबसे अहम रोल पिच निभाने वाली है और इस पर टीम इंडिया का अच्छा-खासा अनुभव हो गया है. लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी अच्छे स्पीनर्स है और बल्लेबाजी भी कमाल की कर रही है.
भारत ने छोटा स्कोर बनाया चुनौतीपूर्ण
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम लगातार मुकाबले जीत रही है तो उसका आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर है. टीम इंडिया इस खिताब को जीतने में प्रबल दावेदार है और न्यूजीलैंड थोड़ा उलटफेर करने का दम रखती है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में पिच आसान नहीं लग रही थी. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सहारा देने का काम किया था और 249 रनों का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया. हालांकि एक समय लगा था कि न्यूजीलैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन टीम इंडिया ने इस छोटे स्कोर को काफी काफी मुश्किल कर दिया था और पांच विकेट से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- अगर भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो जाता है रद्द, तो कौन बनेगा चैंपियन? ये है ICC का नियम