Home Latest News & Updates ‘न्यूजीलैंड की तुलना में दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा क्लास…’ दूसरे सेमीफाइनल से पहले बोले रिकी पोंटिंग

‘न्यूजीलैंड की तुलना में दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा क्लास…’ दूसरे सेमीफाइनल से पहले बोले रिकी पोंटिंग

by Sachin Kumar
0 comment
ICC Champions Trophy 2nd Semi Final

ICC Champions Trophy 2nd Semi-Final : रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि इस मुकाबले में केन विलियमसन का रन बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है. एक बड़े मैच के लिए हर टीम को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होती है.

ICC Champions Trophy 2nd Semi-Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा जहां पर दोनों में से कोई भी एक टीम जीतकर फाइनल का रास्ता साफ कर लेगी. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में ज्यादा क्लास और ताकत है. हालांकि, पूर्व कप्तान ने यह भी माना कि केन विलियमसन जैसा खिलाड़ी होने की वजह से ब्लैक कैप्स शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखती है.

SA के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप

लीग मुकाबले में भारत से हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराने के बाद जगह बनाई है. इसी कड़ी में पोंटिंग ने कहा कि इस मुकाबले में लय बड़ी भूमिका निभा सकती है और भारत की तरह मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी होता हुआ दिख रहा है. बता दें कि आईसीसी रिव्यू में मंगलवार को रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अगर मैं दोनों टीमों को करीब से देखूं तो मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज के कारण न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखती है.

120 गेंदों में खेली 81 रनों की पारी

रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि इस मुकाबले में केन विलियमसन का रन बनाना सबसे ज्यादा जरूरी है. एक बड़े मैच के लिए हर टीम को अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होती है और इस कड़ी में कीवी टीम की तरफ से विलियमसन ही अहम रोल निभा सकते हैं. पोंटिंग ने बताया कि केन विलियमसन एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैदान पर जाने से पहले अपनी विशालता को समझते हैं. वहीं, मेगा टूर्नामेंट पर निगाहें डालें तो विलियमसन ने पाकिस्तान के 1 और बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, भारत के खिलाफ उन्होंने 120 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- वह तीन भारतीय खिलाड़ी जो मैदान पर ‘ऑस्ट्रेलिया’ का उड़ाएंगे गर्दा! देखने को मिलेगा टक्कर का मुकाबला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?