IND vs AUS 1st Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर पर्थ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
IND vs AUS 1st Perth Test: बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया की ये पहली जीत
पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
IND vs AUS 1st Perth Test: पहला टेस्ट 295 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज दमदार अंदाज में किया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 295 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑल आउट हो गई. फिर भारत ने 8 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
IND vs AUS 1st Perth Test: बुमराह के अटैकर्स ने नाक में दम करके रख दिया
भारत ने पर्थ टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जैसा कि उम्मीद थी वो भारत के खड़े किए रनों के पहाड़ को चढ़ने में नाकाम रहे. इसमें भारत की तेज गेंदबाजी की भूमिका निर्णायक रही. कप्तान बुमराह की अगुवाई में भारत के पेस अटैक ने दोनों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. जिसका असर ये हुआ कि पर्थ में भारत को बड़ी जीत तो मिली ही. साथ ही उसका बदला भी पूरा हो गया.
IND vs AUS 1st Perth Test: 2018 की हार का बदला दोगुने अंतर से हरा कर लिया
ये बात 2018 की है जिसके तार पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेले पिछले मैच से जुड़े हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम पर पिछला मैच साल 2018 में खेला गया था, जो कि इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उस टेस्ट मैच में 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था.
यह भी पढ़ें: Australia vs India Perth Test: किंग कोहली के शतक के साथ ही 533 रनों की बढ़त, पारी घोषित
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram