Home खेल IPL में अनदेखी के बाद विदेशी जमीन पर चमका भारतीय सितारा, पहले ही मैच में खेली धमाकेदार पारी

IPL में अनदेखी के बाद विदेशी जमीन पर चमका भारतीय सितारा, पहले ही मैच में खेली धमाकेदार पारी

by Jiya Kaushik
0 comment
IPL 2025:आईपीएल में न बिक पाने की ठोकर से उठकर, केएस भरत ने विदेशी मैदान पर धमाका कर अपने सफर को फिर से नया मोड़ दिया है. धमाकेदार डेब्यू ने खेल जगत में एक नई उम्मीदी जगी है कि असफलताओं के बाद भी चमक वापस लाई जा सकती है.

IPL 2025:आईपीएल में न बिक पाने की ठोकर से उठकर, केएस भरत ने विदेशी मैदान पर धमाका कर अपने सफर को फिर से नया मोड़ दिया है. धमाकेदार डेब्यू ने खेल जगत में एक नई उम्मीदी जगी है कि असफलताओं के बाद भी चमक वापस लाई जा सकती है.

IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर केएस भरत को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. अंतरराष्ट्रीय टीम से भी बाहर चल रहे भरत ने इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट को चुना और अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया. यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है बल्कि टीम इंडिया में उनकी वापसी की उम्मीदें भी जगा रहा है.

विदेशी जमीन पर नई शुरुआत

केएस भरत ने इंग्लैंड के दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए अपने करियर की नई शुरुआत की है. यह कदम उन्होंने तब उठाया जब उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. दुलविच क्लब के लिए खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में भरत ने ब्लैकहीथ क्रिकेट क्लब के खिलाफ अर्धशतक जमाया और यह साबित कर दिया कि वह अब भी बड़े मैच खिलाड़ी हैं. यह फ्रेंडली मुकाबला भले ही ग्लैमर से दूर रहा हो, लेकिन इसमें भरत की बल्लेबाजी ने क्रिकेट के जानकारों का ध्यान जरूर खींचा.

Read More: दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल

आईपीएल में अनदेखा, पर आत्मबल में कोई कमी नहीं

जब आईपीएल की सभी टीमें केएस भरत की ओर देखने तक को तैयार नहीं थीं, तब उन्होंने अपने करियर को खत्म मानने के बजाय एक नया रास्ता चुना. विदेशी क्लब से जुड़कर उन्होंने न सिर्फ अपने खेल को जारी रखा, बल्कि बेहतर बना लिया. IPL में अनसोल्ड रहना उनके लिए झटका था, पर उन्होंने इसे एक अवसर में बदल दिया. भरत का यह फैसला युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन सकता है कि कैसे ठुकराए जाने के बाद भी लड़ाई जारी रखी जा सकती है.

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें फिर से जगीं

केएस भरत ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने विकेटकीपिंग में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से खास नहीं चमक सके. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2024 में था. ऋषभ पंत की वापसी के बाद भरत को टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन इंग्लैंड में उनका यह शानदार आगाज अब चयनकर्ताओं की नजरें उनकी ओर खींच सकता है. अगर भरत इसी तरह के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया की जर्सी दोबारा पहनना अब दूर की बात नहीं.

यह भी पढ़ें:  Hasin Jahan ने रोमांटिंग गाने पर किया गजब का डांस, तो लोग बोले- मैडम जी आग लगा दी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?