Home खेल वह तीन खिलाड़ी जिन्होंने KKR के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं शामिल

वह तीन खिलाड़ी जिन्होंने KKR के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
PL2025: RCB की इस एक हार ने IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है.

IPL 2025 : दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग IPL का पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. इसी बीच हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ सबसे रन बनाए हैं.

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 22 मार्च, 2025 का आगाज होने वाला है और इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. पिछले साल की चैंपियंस KKR इस बार टूर्नामेंट का आगाज अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में RCB के खिलाफ करने जा रही है. इसके अलावा केकेआर की कमान इस बार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास है. रहाणे का पहले से ही कोर ग्रुप बना हुआ है और पिछली बार की तरह इस बार भी वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगी. लेकिन इसी बीच कई ऐसे बल्लेबाज भी जिन्होंने KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. इसी बीच हम उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

डेविड वार्नर

दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग IPL में विदेश प्लेयर्स में सबसे सफल डेविड वार्नर ने KKR के खिलाप सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 28 मुकाबलों में 44 की औसत से 1093 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. डेविड वार्नर कोलकाता के खिलाफ 113 चौके लगाए हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान और लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार रहा है. उन्होंने 34 मैचों की 34 पारियों में करीब 40 की औसत से 1070 रन बना दिए हैं. इस टीम के खिलाफ हिटमैन का एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं और उनका इस दौरान 128.14 का स्ट्राइक रेट रहा है. साथ ही इस दौरान उन्होंने 102 चौके लगाने का काम किया है.

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते हैं. उन्होंने पिछले साल की चैंपियंस के खिलाफ 34 मैचों की 31 पारियों में करीब 962 रन बना दिए हैं. वहीं, कोहली ने इस दौरान एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए गए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 132 रहा है.

यह भी पढ़ें- वह 3 खिलाड़ी जो RCB के लिए बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, क्या कोहली इस बार दिखा पाएंगे अपना जलवा?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?