Home Latest News & Updates भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण, जानें क्यों कही शेन वॉटसन ने ऐसी बात

भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण, जानें क्यों कही शेन वॉटसन ने ऐसी बात

by Sachin Kumar
0 comment
unfortunate India not go to Pakistan Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 : शेन वाटसन ने सिडनी में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा हालात पैदा हुए. लेकिन दोनों देशों के मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

ICC Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीसी ट्रॉफी में काफी लंबे से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी को फॉर्म में वापस लौटने का एक मौका मिलेगा. बता दें कि पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड’ मॉडल में कराने की मंजूरी दे दी है जिसमें भारतीय टीम के सारे मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे.

भारत-पाक का मुकाबला

शेन वॉटसन ने सिडनी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे हालात पैदा हुए हैं. लेकिन इस बात से भी कोई गुरेज नहीं कर सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैचों का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी दो वनडे विश्व कप के बीच 4 साल के अंतर को पाटने का एक शानदार जरिया है. विश्व कप से पहले चैंपियंस ट्रॉफी एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और यह उस इंतजार को कम करता है.

विश्व कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी खास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि हम कभी वनडे विश्व को खोना नहीं चाहते हैं क्योंकि इसकी भी रिलेवेंसी बरकरार रखना चाहते हैं और इसलिए यह ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया में काफी महत्व रखती है. इसके अलावा वॉटसन ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है नहीं तो इससे बाहर हो जाते हैं जैसे साल 2013 में आस्ट्रेलियाई चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी. इसमें सिर्फ 8 टीमों को मौका मिलता है जिसमें हर एक गेंद और रन की अहम भूमिका होती है.

दुबई में खेलेंगे खुलकर दोनों खिलाड़ी

इसके अलावा वॉटसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता की चैंपियंस ट्रॉफी दौरान उनके प्रदर्शन पर कोई खास असर पड़ेगा. दुबई में हालात बिल्कुल अलग होंगे और दोनों खिलाड़ी खुलकर पिच पर खेल सकेंगे. विराट कोहली वैसे तो सभी फॉर्मेट का शानदार खिलाड़ी है लेकिन एकदिवसीय मुकाबलों में उसे बादशाहत हासिल है. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में दिखाई देंगे. जो हमने वनडे विश्व 2023 में देखा था. वो बात बिल्कुल अलग है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सका लेकिन हिटमैन पिच खुलकर खेलने वाले खिलाड़ियों की पहचान रखता है.

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में IND-AUS ने किया बड़ा बदलाव, जानें कौन हुआ इन और आउट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?