Home Latest News & Updates Women’s Tri-Series: भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला 27 को, सभी की निगाहें काशवी गौतम पर

Women’s Tri-Series: भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला 27 को, सभी की निगाहें काशवी गौतम पर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Women's Tri-Series

यह टूर्नामेंट इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप के लिए महिला टीम की तैयारियों का आगाज करेगा. हालांकि भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है.

Colombo: कप्तान हरमनप्रीत कौर रविवार को यहां मेजबान श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाजी क्षमताओं को परखना चाहेंगी, जिसमें तेज गेंदबाज काशवी गौतम भी शामिल हैं. यह त्रिकोणीय शृंखला 27 अप्रैल से भारत ,दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शुरू होगी. इसका फाइनल 11 मई को खेला जाएगा. पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्वकप के लिए महिला टीम की तैयारियों का आगाज करेगा. हालांकि भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है.

तेज गेंदबाजी का दारोमदार अरुंधति रेड्डी पर

भारत की पूर्व अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता काशवी ने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 6.45 की इकॉनमी रेट से नौ मैचों में 11 विकेट चटकाए. तीतास साधु, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार के चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाजी का दारोमदार अरुंधति रेड्डी पर है, जबकि आलराउंडर अमनजोत कौर टीम में एकमात्र अन्य मध्यम तेज गेंदबाज हैं. हालांकि प्रेमदासा स्टेडियम में, जहां धीमी गति के गेंदबाजों का हमेशा दबदबा रहा है, वरिष्ठ आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के साथ मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्पिनर श्री चरणी से 50 ओवरों में से 30 ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद है. यहां तक ​​कि कौर जरूरत पड़ने पर अपनी तेज ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकती हैं.

कप्तान कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना की मौजूदगी से बल्लबाजी को मिलेगी मजबूती

भारत त्रिकोणीय सीरीज में अपने पिछले छह वनडे मैच जीतकर आ रहा है, हालांकि उसने वेस्टइंडीज और आयरलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है. कप्तान कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना, पावर हिटर ऋचा घोष, एंकर जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल की मौजूदगी में बल्लेबाजी मजबूत है. दीप्ति और अमनजोत की प्रभावी गेंदबाजी को जोड़ दें तो भारत अच्छे दिनों में अपने विरोधियों को पछाड़ सकता है.

श्रीलंका के लिए एक नई टीम अपने मजबूत पड़ोसियों से भिड़ेगी. श्रीलंकाई टीम में पिछली सीरीज से छह बदलाव हुए हैं और चार नए खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम में अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर इनोका राणावीरा को वापस लिया है. श्रीलंका के पास सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी और कविशा दिलहारी के रूप में तीन और स्पिनर भी होंगे, जिन पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है.

इन-इन तारीखों पर खेले जाएंगे मैच

-  27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका
- 29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 1 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 4 मई: भारत बनाम श्रीलंका
- 6 मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 8 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 11 मई: फाइनल

ये भी पढ़ेंः IPL 2025 Playoffs : CSK के लिए अब भी है उम्मीद, कर सकती है IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?