US Presidential Election: मैसाचुसेट्स के पिट्सफील्ड में कमला हैरिस ने फंडरेजर के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनावी प्रचार एक जन-संचालित अभियान है.
28 July, 2024
डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने खुद को व्हाइट हाउस की दौड़ में बताया है. मैसाचुसेट्स के पिट्सफील्ड में 800 फंडरेजर के एक समूह को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में आप लोगों की ओर से चलाए जा रहे जन संचालित अभियान से ही वह जीत हासिल करेंगी. भारतीय मूल की कमला हैरिस ने कहा कि हम भले ही इस चुनाव की दौड़ में पिछड़े हुए हैं, लेकिन यह एक जन-संचालित अभियान है. हम आप सभी के प्रयास से इस चुनाव में धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे. वहीं, कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहस करने की चुनौती दी है.
चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटाना किया शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने के एलान के बाद कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है. चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के ताकतवर नेताओं को फोन करके वह फंड और समर्थन देने की अपील कर रही हैं. उन्होंने शनिवार को फंडरेजर के दौरान 400,000 अमेरिकी डॉलर के मूल लक्ष्य के मुकाबले 1.4 मिलियन अमरीकी डॉलर जुटाए.
डोनाल्ड ट्रंप पर किया हमला
भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगातार मेरे रिकॉर्ड के बारे में कुछ बेबुनियाद झूठ बोल रहे हैं. जो कुछ वह और उनके साथी कह रहे हैं वह बिल्कुल अजीब है. कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप को साथ बैठकर बहस करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि हम किस तरह के देश में रहना चाहते हैं? क्या हम स्वतंत्रता, करुणा और कानून के शासन वाले देश में रहना चाहते हैं या फिर अराजकता, भय और घृणा वाले देश में रहना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
