Home Top 2 News Kanpur Rain Accident: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया Helpline No.

Kanpur Rain Accident: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया Helpline No.

by Arsla Khan
0 comment
Kanpur Rain Accident: More than 20 coaches of Sabarmati Express going from Varanasi to Ahmedabad derailed, Railways issued Helpline No.

Kanpur Rain Accident : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

17 August, 2024

Kanpur Rain Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. कानपुर में वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्‍बे पटरी से उतर गए. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी है. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ.

गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ हादसा

सवार यात्रियों ने बताया कि अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हादसा भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट हुआ. लोको पायलट के अनुसार, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया. इसके बाद एक-एक कर साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए.

रेलवे के अधिकारी ने बताया, नहीं हुआ कोई घायल

उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह हादसा शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को करीब ढाई बजे हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि साबरमती एक्सप्रेस के 20 से अधिक डिब्बे कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गए.

ताजा जानकारी के अनुसार, घटनास्‍थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हालात के मद्देनजर घटनास्थल से एक विशेष ट्रेन से यात्रियों को कानपुर सेंट्रल रवाना किया जा रहा है. इस बीच रेल प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है.

  • प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्ज़ापुर: 054422200097
  • इटावा: 7525001249
  • टूंडला: 7392959702
  • अहमदाबाद: 079 22113977
  • बनारस: 830399441
  • गोरखपुर: 0551-2208088

इसके अलावा, झांसी रेल मंडल के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन- 0510-2440787 और 0510-2440790
  • उरई -05162-252206
  • बांदा-05192-227543
  • ललितपुर जंक्शन – 07897992404।

यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?