गर्मियों में केरल की 6 खूबसूरत जगहें, जहां घूमना है सुकून भरा अनुभव

3 JUNE 2025

गर्मियों में केरल सिर्फ बारिशों के लिए नहीं, ठंडी और सुकून भरी छुट्टी के लिए भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

पहाड़ों और डैम के लिए फेमस इडुक्की, गर्मियों में ठंडक और ट्रैकिंग दोनों का मजा देता है.

Idukki

समुद्र किनारे ठंडी हवा और नारियल के पेड़, कोवलम में बीच रिलैक्सेशन मिलेगा पूरी तरह.

Kovalam

हाउसबोट में बैठकर बैकवॉटर का मजा, अलेप्पी आपको देगा एक शांति भरा अनुभव.

Alleppey

झरने, गुफाएं और हरियाली वायनाड गर्मी से राहत दिलाने वाली एक शानदार जगह है.

Wayanad

यहां का पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी जंगल-सफारी के लिए मशहूर है. एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए बेस्ट.

Thekkady

हरे-भरे चाय के बागान और ठंडी हवा, गर्मियों में मुन्नार एक परफेक्ट हिल स्टेशन है.

Munnar