18 June 2025
सिंगापुर
सख्त सफाई नियमों और पब्लिक डिसिप्लिन के चलते यह एशिया का सबसे स्वच्छ देश माना जाता है.
जापान
सफाई यहां के जीवनशैली का हिस्सा है. स्कूलों से लेकर स्ट्रीट तक चमचमाते हैं.
आइसलैंड
यहां का नीला पानी, बर्फीले पहाड़ और साफ वातावरण सबको आकर्षित करता है.
फिनलैंड
यह देश सिर्फ शांत नहीं, साफ-सुथरे माहौल के लिए भी मशहूर है.
नॉर्वे
स्वच्छ हवा, साफ पानी और हरियाली से भरपूर. नॉर्वे एकदम फ्रेश लगता है.
स्विट्ज़रलैंड
यहां की सड़कों से लेकर पहाड़ों तक सब कुछ चमकता है, सफाई में No.1!