26 MAY 2025
क्या आप जानते है दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ मुस्लिम लोग रहते तो हैं, लेकिन मस्जिद एक भी नहीं!, क्या आप इनमें से किसी देश में घूमना चाहेंगे?
साउथ अमेरिका में बने इस देश में एक भी मस्जिद नहीं है. यहाँ मुस्लिम आबादी बहुत कम होने की वजह से, अब तक कोई भी मस्जिद नहीं बनी.
Uruguay
क्या आप जानते हैं ये पूरा देश यूरोप में है, लेकिन यहां एक भी मस्जिद नहीं है. सोच कर हैरानी होती है!
Slovakia
हिमालय की गोद में बसे और भारत के इस पड़ोसी देश में बौद्ध धर्म को मानने वाले ज्यादा और मुस्लिम समुदाय के लोग कम रहते हैं. जिसके चलते यहां की कोई मस्जिद नहीं है.
Bhutan
अफ्रीका का छोटा सा द्वीप देश, जहाँ इस्लाम की मौजूदगी लगभग ना के बराबर है.
Sao Tome
टेक्नोलॉजी में आगे और मॉडर्न सोच का देश, लेकिन अभी तक मस्जिद की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.
Estonia
यूरोप का मिनी कंट्री कहे जाने वाले इस छोटा देश में कम आबादी है और यहाँ आज तक कोई मस्जिद नहीं बनी.
San Marino