10 JUNE 2025
हल्के रंग के परदे लगाएं
डार्क कलर गर्मी सोखते हैं, इसलिए हल्के और सूती पर्दे इस्तेमाल करें ताकि कमरे ठंडे रहें.
खिड़कियों पर गीला पर्दा टांगे
दोपहर में खिड़की पर गीला पर्दा टांगने से ठंडी हवा अंदर आएगी और गर्मी बाहर रहेगी.
दिन में पर्दे बंद रखें
धूप में कमरे गर्म हो जाते हैं, इसलिए दोपहर में खिड़कियों और दरवाज़ों को बंद रखें.
पंखे के सामने बर्फ की ट्रे रखें
पंखे के सामने एक कटोरी में बर्फ रखिए. हवा में ठंडक आ जाएगी, AC जैसा असर!
इलेक्ट्रॉनिक सामान कम चलाएं
टीवी, ओवन और लैपटॉप जैसे गैजेट्स से गर्मी बढ़ती है. जरूरत हो तभी इस्तेमाल करें.
कमरे में पौधे लगाएं
इंडोर प्लांट्स न सिर्फ हवा साफ करते हैं, बल्कि कमरे को ठंडा भी रखते हैं.