4 JUNE 2025
गर्मियों की छुट्टियां सिर्फ आराम के लिए नहीं, बल्कि मस्ती और नई यादों के लिए भी होती हैं. तो इस बार कुछ नया ट्राय करें और छुट्टियों को बना दें स्पेशल!
नींबू पानी, आम पना या तरबूज का जूस. स्वाद और ठंडक का मज़ेदार कॉम्बो!
फ्रेश समर ड्रिंक्स बनाएं और पिएं
शाम की ठंडी हवा में किसी पार्क या गार्डन में फैमिली के साथ पिकनिक का मज़ा ही कुछ और है.
सूरज ढलते ही आउटडोर पिकनिक
नई जगह, नए दोस्त और ढेर सारी एक्टिविटीज. बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए परफेक्ट.
समर कैंप का मजा लें
पेंटिंग, कुकिंग या गिटार बजाना. गर्मी का टाइम है कुछ नया सीखने का.
नया हॉबी ट्राय करें
दोस्तों या फैमिली के साथ खुली सड़कों पर सफर. यादें और मस्ती, दोनों पक्की!
रोड ट्रिप पर जाएं
गर्मी में ठंडक और मस्ती चाहिए? स्विमिंग पूल है बेस्ट ऑप्शन!
वॉटर पार्क डे प्लान करें