टर्की की जगह इन 5 देशों में लें वैकेशन का मज़ा

14 MAY 2025

अगर आप टर्की की जगह कुछ नया, सस्ता और अनोखा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो ये 5 देश आपके ट्रैवल बकेट लिस्ट में ज़रूर शामिल होने चाहिए.

यूरोपीय वाइब, पहाड़ और संस्कृति का अनोखा संगम.वीज़ा ऑन अराइवल और सस्ती ट्रैवल डेस्टिनेशन के लिए जॉर्जिया एक परफेक्ट विकल्प है.

जॉर्जिया

रेगिस्तान, बाज़ार और रंगीन कल्चर से भरपूर देश. टर्की जैसी फील चाहिए तो मोरक्को आपके बजट में फिट बैठता है.

मोरक्को

मॉडर्न सिटीज़ और प्राचीन इतिहास का दिलचस्प मेल. बाकू की ग्लैमरस नाइटलाइफ और कॉकेशस की खूबसूरती, दोनों एक साथ मिलती हैं.

अज़रबैजान

यूरोप का अनदेखा रत्न जहाँ बजट में मिलती है शानदार हॉलीडे वाइब. बिना शेंगन वीज़ा के यूरोप का अनुभव लेना हो तो सर्बिया एक स्मार्ट चॉइस है.

सर्बिया

पेट्रा से लेकर मृत सागर तक इतिहास और प्राकृतिक अजूबों से भरा देश. टर्की जैसी ऐतिहासिक गहराई और मिडिल ईस्ट की वाइब के लिए जॉर्डन एक बेहतरीन विकल्प है.

जॉर्डन