25 MAY 2025
इन 6 जगहों पर बच्चों के साथ घूमना सिर्फ मस्ती नहीं, बल्कि सीखने और प्रकृति से जुड़ने का अनुभव भी है. अगली फैमिली ट्रिप की प्लानिंग हो तो इन जगहों को जरूर सोचिए,.
दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन, टाइगर हिल से सूर्योदय, और चाय के बागान बच्चों को एक नई दुनिया में ले जाते हैं.
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
अगर आपके बच्चे वाइल्डलाइफ से प्यार करते हैं, तो रणथंभौर एकदम सही है! टाइगर सफारी, जीप राइड और जंगल की कहानियां, यहां एडवेंचर की कोई कमी नहीं.
रणथंभौर (राजस्थान)
हरे-भरे टी गार्डन, एलीफेंट पार्क और शांत वादियाँ, मुन्नार बच्चों को प्रकृति से जोड़ता है. यहां का टी म्यूज़ियम और इको पॉइंट परिवार के लिए शानदार पिकनिक स्पॉट हैं.
मुन्नार (केरल)
झीलों का शहर उदयपुर बच्चों को इतिहास से मिलवाता है. रंग-बिरंगे महल, नाव की सैर और कठपुतली शो यहाँ के खास आकर्षण हैं.
उदयपुर (राजस्थान)
हिम से ढकी पहाड़ियां, टॉय ट्रेन की किलकारी और माल रोड पर गर्मागरम चाय, शिमला बच्चों को खूब भाता है. कुफरी में स्नो एडवेंचर पार्क तो बच्चों का फेवरेट बना रहता है.
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
नीले पहाड़ों और खिलते गुलाबों वाला ऊटी बच्चों के लिए किसी जादुई दुनिया से कम नहीं. नीलगिरी टॉय ट्रेन की सवारी, बोटैनिकल गार्डन की हरियाली हर पल को बनाए खास.
ऊटी (तमिलनाडु)