तोतापरी आम
तोतापरी आम
जैसे नाम से ही पता चलता है कि इस आम की शेप तोते की तरह होती है.
हापुस आम
ये आम की सबसे महंगी वैराइटी है जिसकी पैदावार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा होती है.
सिंधूरा आम
वैसे तो हर आम स्वाद में मीठा और रसीला होता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि सिंधूरा आम स्वाद में थोड़ा खट्टा-मीठा होता है.
चौसा आम
आम की ये वैराइटी उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पाई जाती है, लेकिन ये आम सबसे ज्यादा बिहार में फेमस है.
बीजू आम
बीजू आम झारखंड में सबसे ज्यादा पाया जाता है. इस आम को झारखंड की शान माना जाता है.
केसर आम
अहमदाबाद और गुजरात में पाई जाने वाली ये आम की सबसे महंगी वैराइटी है.
लंगड़ा आम
आम की काफी लोकप्रिय किस्म है. इसकी खेती यूपी के बनारस शहर में सबसे ज्यादा की जाती है.