माधुरी दीक्षित की 8 फिल्में जिन्हें देखकर आज भी धड़कता है दिल
माधुरी दीक्षित 90 के दशक की शानदार अदाकारा हैं जिनका जादू आज भी बरकरार है. आज वह अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'बेटा' से माधुरी ने खूब नाम कमाया. इस फिल्म में माधुरी के गाने 'धक धक करने लगा' आज भी सुपरहिट है.
'बेटा'
साल 2002 में संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित के अभिनय को बहुत सराहा गया.
'देवदास'
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल तो पागल है' एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है. फिल्म की कहानी प्यार और डांस के इर्द-गिर्द घूमती है.
'दिल तो पागल है'
1990 में इंद्र कुमार की ओर से निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दिल' दो कॉलेज के यंगस्टर्स के बीच की नोक-झोंक और फिर प्यार में बदलते रिश्ते को दिखाती है.
'दिल'
सुभाष घई की ओर से निर्देशित साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' एक एक्शन क्राइम फिल्म थी. इसकी कहानी एक कुख्यात अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है.
'खलनायक'
वर्ष 1991 लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. फिल्म की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारित है, जहां दो दोस्त एक ही लड़की से प्यार करने लगते हैं.
'साजन'
'हम आपके हैं कौन' साल 1994 में रिलीज हुई थी. यह एक मशहूर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है. ये फैमिली के बीच रिश्तों और प्यार की खूबसूरती को दिखाती है.
'हम आपके हैं कौन'
एक एक्शन-रोमांस फिल्म है. ये फिल्म माधुरी दीक्षित के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. इसके बाद से उनके करियर को एक नई उड़ान मिल गई.
'तेजाब'