फंक्शन में कॉपी करें Aditi Rao Hydari के ये 8 रॉयल लुक्स
अदिति सिद्धार्थ के साथ अपनी पहली शादी में बेज कलर के बेहद खूबसूरत ऑर्गेंजा लहंगे में दुल्हन बनी थीं.
ऑर्गेंजा लहंगा
सिद्धार्थ के साथ अपनी दूसरी शादी में अदिति सुर्ख लाल रंग के लहंगे में दुल्हन बनकर तैयार हुईं थीं.
लाल लहंगा
अदिति गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले साटन के इस डार्क ग्रीन सूट में हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं.
साटन सूट
अदिति ने रॉयल ब्लू कलर की इस प्लेटेड साड़ी को बेहद डिफरेंट अंदाज में कैरी किया है.
रॉयल ब्लू साड़ी
बेज कलर की इस रफल साड़ी में अदिति हमेशा की तरह रॉयल अंदाज में नजर आ रही हैं.
रफल साड़ी
अदिति डार्क ग्रीन कलर के इस प्रिंटेड शरारा सेट में बेहद क्लासी और गॉर्जियस दिख रही हैं.
ग्रीन शरारा
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस बेज लहंगा चोली में अदिति किसी राजकुमारी की तरह दिख रही हैं.
बेज लहंगा