15 JULY 2025
एक्ट्रेसेस की बनारसी साड़ी ने कमाल का डिजाइन किया स्टाइल, रेड कार्पेट से लेकर त्योहार में जमाया रंग.
दीपिका पादुकोण
क्लासिक गोल्ड जरी बॉर्डर वाली ग्रीन बनारसी साड़ी में दीपिका पादुकोण बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी शादी या फिर रिसेप्शन पार्टी में दीपिका जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
सामंथा रूथ प्रभु
एवरग्रीन रेड बनारसी साड़ी में सामंथा रूथ प्रभु का एलिगेंट लुक आपका भी दिल जीत लेगा. उनकी रेड साड़ी में गोल्डन मोटिफ्स नज़र आ रहे हैं.
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑरेंज और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी. उनका ये लुक किसी भी बड़े फंक्शन के लिए परफेक्ट था.
आलिया भट्ट
अगर आप हैवी की बजाय मिनिमलिस्ट बनारसी लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का ये अंदाज़ आपको जरूर पसंद आएगा. आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक न्यू एज ब्राइड्स के लिए एक फ्रेश इंस्पिरेशन है.
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी बैंगनी बनारसी साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट दिया. सिंपल गजरा हेयरस्टाइल, स्टेटमेंट झुमकी, जड़ाऊ कंगना में एक्ट्रेस ने इस साड़ी लुक को कम्पलीट किया.
राशि खन्ना
बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना भी बनारसी साड़ियों को खूब पसंद करती हैं. उन्होंने गोल्डन ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज, गोल्डन जूलरी और पोटली बैग के साथ स्टाइल किया.