6 July 2025
एक्ट्रेस अदा खान अपने बोल्ड लुक और नागिन के लिए निभाए गए किरदार के लिए लोगों के बीच बहुत फेमस हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
लाइट वेट लहंगा
लाइट पिंक कलर के इस लहंगे में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने अपने बालों में रफ बन बनाया है.
टिशू साड़ी
एक्ट्रेस Adaa Khan ने लाइट ब्लू कलर की टिशू साड़ी पहनी है जो उनको और भी ज्यादा एलिगेंट बना रही है.
चिकनकारी सूट
ऑफ व्हाइट कलर की चिकनकारी सूट में अदा कमाल की लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने कानों में झुमके स्टाइल किए हैं और बालों को खुला छोड़ा है.
इंडो-वेस्टर्न लहंगा
इस तरह के इंडो-वेस्टर्न लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप अपनी सगाई में भी कैरी कर सकती हैं.
प्रिंटेड लहंगा
रेड कलर बेहद ब्राइड कलर होता है. हर किसी पर ये कलर सूट करता है. अदा के इस तरह के प्रिंटेड लहंगा भी लड़कियों को खूब पसंद आता है.