इंडियन लुक में लगाए Gauhar Khan के स्टाइलिश इयररिंग का तड़का

गौहर खान हर लुक में कहर ढाती हैं. वेस्टर्न हो या इंडियन वियर वे हर लुक को बड़ी ही ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके इयररिंग के कलेक्शन लेकर आए हैं.

इंडियन आउटफिट के साथ एक्ट्रेस गौहर खान, मस्त इयररिंग कैरी करती हैं.

चांदबाली

ईद पर कैरी करने के लिए आउटफिट के साथ चांदबाली खूब जचते हैं.

जचते

अगर आप हैवी सूट कैरी कर रही हैं तो स्टार इयररिंग बेस्ट होते हैं.

स्टार इयररिंग

इस तरह के इयररिंग आपके लुक को और भी ज्यादा निखार देंगे.

निखार 

लहंगा हो या साड़ी गौहर के पर्ल वर्क इयररिंग बेहद खास होते हैं.

पर्ल झुमका

ईद के मौके पर इस तरह के झुमके पहन आप जलवा बिखेर सकती हैं.  

जलवा

सूट, साड़ी और लहंगा के साथ डिजाइनर इयररिंग खूब खिलते हैं.

डिजाइनर

मार्केट में डिजाइनर इयररिंग के कई ऑप्शन होते हैं.  

ऑप्शन