30 Oct 2025

इस वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस अदिती राव से लें फैशन टिप्स, फंक्शन में आपसे नहीं हटेगी लोगों की नजर.

व्हाइट अनारकली

शादी के सीजन में व्हाइट अनारकली एक अच्छा आइडिया है. इस अनारकली पर गोल्डन कढ़ाई की गई है. व्हाइट ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी बहुत ही सुंदर लगेगी और आपके पूरे लुक को और भी ज्यादा निखारेगी.

पिंक लहंगा

शादी हो और कोई लहंगा न पहना यह तो हो नहीं सकता. अगर आप दूल्हा या दुल्हन की खास हैं, तो आपको लहंगा जरूर पहनना चाहिए. अदिति राव का यह पिंक लहंगा शादी के लिए बिल्कुल बेस्ट है.

सिंपल ग्रे अनारकली

अदिति राव ने इस इमेज में ग्रे कलर का अनारकली पहना है ग्रे कलर बहुत ही शांत और रॉयल लगता है. इस अनारकली के घेरों में गोल्डन मोतियों की कढ़ाई का काम हुआ है.

ब्लैक बोल्ड अनारकली

ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकता. ब्लैक और गोल्डन का कॉम्बीनेशन हमेशा ही आई-कैची लगता है. अदिति का यह ब्लैक अनारकली शादी में शाइन करने के लिए बहुत ही सुंदर है. 

शाइनिंग शरारा सूट

शादियों के लिए शरारा सूट बेहद ही खास आउटफिट है, जूरूरत है तो बस इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने की. अदिति राव का ये लुक बहुत ही रिच लुक दे रहा है. यह सिंपल और सुंदर दोनों है.