18 Aug 2025

Aditi Rao Hydari के एथनिक लुक्स बना देते हैं लोगों को अपना दीवाना, शादी में पहन जाएंगी तो दिखेंगी खास.

रफल साड़ी

अदिति कई बार साड़ी में नज़र आ चुकी हैं. यहां वो प्लेन आइवरी कलर की रफल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग कलर के हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना.

लॉन्ग अनारकली

अदिति राव हैदरी के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट्स ट्रेडिशन और एलिगेंस के परफेक्ट ब्लेंड होते हैं. आप इस तरह के अनारकली सूट को ना सिर्फ किसी त्योहार पर बल्कि वेडिंग फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.

लहंगा विद मिनिमल जूलरी

अदिति के खूबसूरत लहंगे काफी लाइटवेट और स्टाइलिश होते हैं. इन्हें मिनिमल जूलरी के साथ पेयर कर फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है.

शरारा सेट

अदिति राव की तरह आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए एक शानदार शरारा सूट सेट ले सकती हैं. ये काफी कंफर्टेबल और एलिगेंट होते हैं.

सिल्क

सिल्क साड़ियों का फैशन और उनकी खूबसूरती कभी कम नहीं होती. अदिति राव हैदरी को भी इंडियन हैंडलूम साड़ियों का खूब शौक है.

चूड़ीदार सूट

कई बार वह सिंपल आउटफिट के साथ हेवी पोल्की या कुंदन जूलरी पहनकर लुक को बैलेंस किया जा सकता है. यहां अदिति राव हैदरी ने भी यही किया.