शादी में पहनें Aditi Rao Hydari जैसे देसी आउटफिट्स, दिखेंगी महारानी
बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ उर्फ अदिति राव हैदरी हाल ही में दुल्हन बनी हैं.
ब्राइडल
एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड सिद्धार्थ के साथ एक बार फिर से 7 फेरे लिये.
वेडिंग
अदिति की खूबसूरती और रॉयल अंदाज पर फैन्स हमेशा से फिदा रहते हैं.
खूबसूरत अंदाज
ऐसे में आज हम आपके लिए अदिति के रॉयल आउफिट्स लेकर आए हैं.
रॉयल आउफिट्स
अदिति सिद्धार्थ के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी में बेज कलर का लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थीं.
बेज लहंगा
हाल ही में अदिति अपनी दूसरी वेडिंग में सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनी जिसमें वह बेहद हसीन दिख रही थीं.
लाल लहंगा
अपने पोस्ट वेडिंग फोटोशूट के लिए अदिति ने शरारा लहंगे को चूज किया, जिसमें उनका अंदाज बेहद क्लासी था.
शरारा लहंगा
अदिति बेज कलर की इस रफल साड़ी में बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आ रही हैं.
रफल साड़ी
बेज कलर के इस ऑर्गेंजा लहंगा चोली में अदिति बेहद रॉयल और क्लासी नजर आ रही हैं.
ऑर्गेंजा लहंगा