Aditi Rao Hydari के ये सूट डिजाइन्स हैं नई बहू के लिए परफेक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक्टिंग से ज्यादा अपनी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी-जाती हैं.

स्टाइल स्टेटमेंट

खासकर एथनिक वियर में अदिति की खूबसूरती दोगुनी लगती है.

एथनिक वियर

एक्ट्रेस हर आउटफिट को बेहद रॉयल और क्लासी अंदाज में कैरी करती हैं.

क्लासी अंदाज

ऐसे में आज हम आपके लिए अदिति राव हैदरी का क्लासी सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.

सूट कलेक्शन

साटन के इस डार्क ग्रीन सूट में अदिति हमेशा की तरह रॉयल लुक में नजर आ रही हैं.

डार्क ग्रीन सीट

पिंक कलर के इस बनारसी स्टाइल सूट में अदिति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

बनारसी सूट

लाल रंग के इस प्रिंटेड शरारा सूट में अदिति बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.

लाल सूट

पर्पल कलर के इस शॉर्ट अनारकली सूट में अदिति की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है.

पर्पल सूट

सुर्ख लाल रंग के इस प्रिंटेड अनारकली सूट में अदिति के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रही हैं.

प्रिंटेड सूट