24 JULY 2025
प्लाजो का ट्रेंड हुआ पुराना, मार्केट में छाए हुए हैं अफगानी सलवार सूट, ट्रेडिशनल लुक में लगेगा मॉडर्न स्टाइल का तड़का.
मिरर वर्क अफगानी सूट
रंगीन धागों और मिरर वर्क के साथ बने खूबसूरत अफगानी सूट शादी या संगीत के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप इन्हें जूतियों और झुमकों के अलावा लाइट मेकअप के साथ स्टाइल करें.
फ्लोर लेंथ कुर्ती
अगर आप लंबी कुर्तियों की फैन हैं, तो इस बार अफगानी सलवार के साथ लॉन्ग कुर्ती को पेयर करें. ये लुक ट्रडिशनल और एलिगेंट दोनों का बैलेंस लगता है.
बांधनी प्रिंट
राजस्थानी स्टाइल में बने बांधनी प्रिंट अफगानी सूट को आप मैचिंग या फिर कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी करें. इन सूटों पर हल्की कढ़ाई बहुत ही खूबसूरत लगती है.
चिकनकारी अफगानी सूट
लखनऊ की पहचान चिकनकारी को भी आप अफगानी सलवार के साथ मैच करें और फ्रेश लुक पाएं. इस तरह के चिकनकारी अफगानी सूट बहुत ही फेमिनिन लुक देते हैं.
हैवी गोटा पट्टी सूट
त्योहारों के मौसम में गोटा पट्टी वर्क वाले अफगानी सूट सबसे ज़्यादा डिमांड में रहते हैं. ये सूट आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिखाते हैं.
शॉर्ट कुर्ती
अगर आप कॉलेज गोइंग गर्ल हैं और कुछ ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो शॉर्ट कुर्ती के साथ अफगानी सलवार का कॉम्बिनेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.