1 JUNE 2025

इन अफगानी सलवार सूट पहनकर ईद पर बन जाएंगी आकर्षण का केंद्र, मॉडर्न एक्ट्रेस को भी करेंगी फेल.

ब्लू कलर

यामी गौतम ब्लू कलर के कुर्ता सेट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस वेडिंग सीजन किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

पाकिस्तानी कुर्ता सेट

अगर आपको भी पाकिस्तानी सूट पसंद आते हैं तो मार्केट में ये खूब बिक रहे हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से ऐसा एक सूट चुन सकती हैं.

शिफॉन सूट

शिफॉन फैब्रिक को गर्मियों के लिए काफी अच्छा माना गया है. आप भी इस तरह के लाइटवेट शिफॉन पार्टी वियर सूट पहनकर किसी भी फंक्शन में जा सकती हैं.

शरारा सूट

गर्मियों की पार्टी या फंक्शन के लिए आप इस तरह के हल्क रंगों वाले शरारा सूट भी खरीद सकती हैं. इन्हें पहनकर आपको परफेक्ट शाही लुक मिलने वाला है.

एमरॉयड्री सूट

पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान इस लैवेंडर कलर के एमरॉयड्री सूट सेट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी उनके जैसा लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.

जॉर्जट सलवार सूट

अगर आप कुर्ता सेट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह का एक जॉर्जट सलवार सूट अपने कलेक्शन में शामिल कर लें. गर्मियों के लिए ये बेस्ट आउटफिट है.