नई बहू के लिए एकदम कमाल हैं Akanksha Puri के ये सूट लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी एक्टिंग से ज्यादा अपनी लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

चर्चित

आकांक्षा उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आती है.

ग्लैमरस लुक

लेकिन वह देसी अवतार में भी किसी अप्सरा से कम नहीं दिखती हैं.

बॉलीवुड हसीना

ऐसे में आज हम आपके लिए आकांक्षा पुरी के खूबसूरत देसी सूट लुक्स लेकर हैं.

देसी लुक्स

जॉर्जेट फैब्रिक वाले इस येलो सूट में आकांक्षा बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं.

येलो सूट

पर्पल कलर के इस वाइव्रेंट सूट में आकांक्षा के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रहीं.

पर्पल सूट

वाइव्रेंट पिंक कलर के इस ऑर्गेंजा सूट में आकांक्षा की खूबसूरती बयां करना मुश्किल है.

पिंक सूट

कॉटन के इस गाजरी शरारा सूट में आकांक्षा बेहद हसीन नजर आ रही हैं.

गाजरी सूट

कॉटन के इस लाल सलवार सूट में आकांक्षा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

लाल सूट