राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है हवा महल 

हवा महल का निर्माण वर्ष 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था.

निर्माण

हवा महल को पैलेस ऑफ विंड्स के नाम से भी जाना जाता है.

पैलेस ऑफ विंड्स

हवा महल को देखने सम्पूर्ण विश्व से सैलानी भारत आते हैं.

सैलानी

इसकी अनूठी वास्तुकला का श्रेय लालचंद उस्ता को दिया जाता है.

वास्तुकला

इसे लाल व गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया है.

पत्थर

यह 50 फुट ऊंची पांच मंजिला इमारत है.

इमारत

हवा महल में कुल 152 झरोखेदार खिड़कियां हैं. 

खिड़कियां