25 MAY 2025
Alia Bhatt के हेयर स्टाइल को करें फॉलो, साड़ी के साथ दिखेगा शानदार लुक.
सॉफ्ट वेवी हेयर
व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आलिया भट्ट विंटेज लुक दे रही हैं. उन्होंने मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ इस लुको को पूरा किया. सॉफ्ट ओपन वेवी हेयर ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.
सिंपल बन
आलिया भट्ट का ये सीक्वेंस साड़ी लुक सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाया रहा. इस साड़ी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल बनाई.
स्लीक जूड़ा
आलिया भट्ट ने अंबानी फैमिली के फंक्शन में इस बनारसी साड़ी लुक को कैरी किया था. स्टेटमेंट जूलरी और स्लीक हेयरबन ने एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट किया.
मैसी बन
आलिया भट्ट ने पिछले साल मेट गाला में सब्यसाची की फ्लोरल नेट साड़ी पहनी थी. उनका ये लुक भी उनके फैन्स को काफी पसंद आया.
हॉफ टाई
आलिया भट्ट हर बार साड़ी में अपना बेस्ट लुक देती हैं. उन्होंने अपने इस साड़ी लुक को हॉफ टाई हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया.
साइड ब्रेड
पीले रंग की अमरॉयड्री साड़ी को आलिया भट्ट ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. पर्ल जूलरी और सेंटर पार्टेड साइड ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाया.