16 JUNE 2025
मार्केट में छाए हुए हैं Aliya Cut सूट, नए डिजाइन को देखने बाद हो जाएंगी इनकी दीवानी
वी नेक सूट
एक्ट्रेस अवनीत कौर का ये सूट लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है. उन्होंने बेबी पिंक कलर के आलिया कट सूट को प्लेन मैचिंग कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया.
ब्लू सूट
तमन्ना भाटिया ने भी आलिया कट सूट के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को खास बनाया. लाइट ब्लू कलर के कुर्ता सेट को उन्होंने ब्लैक हैंडबैग और सिल्वर झुमकी के साथ स्टाइल किया.
एमरॉयड्री कुर्ता सेट
आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार आलिया कट स्टाइल सूट सेट में नजर आ चुकी हैं. आलिया का ये केजुअल लुक आपको भी जरूर पसंद आ रहा होगा.
फ्लोरल प्रिंट
फ्लोरल प्रिंट्स गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अगर आपको भी ये पसंद हैं तो फ्लोरल प्रिंट वाला ये आलिया कट सूट आपको जरूर पसंद आएगा.
कॉटन कुर्ता सेट
गर्मियों के लिए आलिया कट सूट और कॉटन फैब्रिक का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है. कॉटन जैसे लाइटवेट फैब्रिक से बने ये स्टाइलिश कुर्ता सेट आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं.
अनारकली
आलिया कट में अनारकली स्टाइल भी काफी फेमस है. क्लासी लुक के लिए आप भी इस तरह का जॉर्जट बेबी पिंक आलिया कट सूट पहन सकती हैं.