1 Oct 2025 

वह जानवर जो 100 साल से भी जीते हैं ज्यादा

इंसानों के लिए 100 साल जीना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जो 100 साल से ज्यादा जीते हैं. उनका जीवन बेहद लंबा होताा है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

ग्रीनलैंड शार्क

ग्रीनलैंड शार्क महासागरों में पाई जाती है और 400-500 साल तक जिंदा रह सकते हैं. ये बेहद भारी होते हैं. इनका चयापचय धीमा होता है.

जायंट कछुए

जायंट कछुए जिनमें गैलापागोस कछुए दुनिया की सबसे बड़ी कछुओं की प्रजाति हैं. ये करीब 100-150 साल जीवित रहते हैं.

बोहेड व्हेल

इस लिस्ट में बोहेड व्हेल का भी नाम शामिल है. पृथ्वी पर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले जानवरों में से एक हैं और वे 200 सालों से भी ज्यादा जीवित रह सकती हैं.

ग्लास स्पंज 

गहरे समुद्र में पाए जाने वाली ग्लास स्पंज जो 10,000 साल से भी ज्यादा जीवित रहती हैं. यह ज्यादातर ठंडे और स्थिर पानी में उगते हैं.

इमोर्टल जेलीफिश

इमोरटल जेलीफिश का वैज्ञानिक नाम Turritopsis dohrnii है. यह जीव जैविक रूप से अमर रहते हैं. यह कभी भी नहीं मरते.