7 September 2025
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस Ankita Lokhande ने अपनी अदाकारी से लोगों के मन में जगह बनाई है. उनके साड़ी लुक्स भी दर्शकों को खूब पसंद आती हैं.
शिफॉन साड़ी
लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में Ankita बेहद रॉयल लग रही हैं. नई नवेली दुल्हन इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं.
बनारसी साड़ी
लाल रंग नई नवेली दुल्हन पर बेहद खिलता है. बनारसी साड़ी का क्रेज कभी भी खत्म नहीं होता है. आप Ankita की तरह आप भी इसे पेयर कर सकती हैं.
बांधनी साड़ी
Ankita Lokhande ने बांधनी साड़ी को स्टाइल किया है. वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नई दुल्हन इस तरह की साड़ी में संस्कारी लुक पा सकती हैं.
फ्लावर साड़ी
फ्लावर प्रिंट की साड़ी हर मौके पर बेहद क्लासी लगते हैं. इस तरह की साड़ियां पहनने में बेहद आरादायक होती हैं.
सिल्क साड़ी
पर्पल कलर की यह साड़ी दिखने में बेहद रॉयल लग रही हैं. नई दुल्हन पर इस तरह की साड़ियां बहुत सूट करती हैं. आप इसे हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं.