14 September 2025 

Jitiya व्रत पर अपने हाथों पर लगवाए ये खूबसूरत मेहंदी

हिंदू धर्म में जितिया व्रत का बहुत महत्व होता है. ये व्रत महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए रखती हैं. 

फ्लोलर डिजाइन 

मेहंदी के फ्लोलर पैटर्न आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. जितिया के इस खास मौके पर आप इस तरह की डिजाइन लगवा सकती हैं.

मंडाला डिजाइन 

इस तरह की मेहंदी डिजाइन हर ओकेजन पर कमाल लगते हैं. ये लगाने में सिंपल और दिखने में स्टाइलिश होते हैं.

हैवी डिजाइन 

वैसे तो फुल हैंड कुछ खास मौकों पर ही लगाए जाते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इस मौके पर इसे लगवा सकती हैं.

मिनिमल डिजाइन 

अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद नहीं हो तो आप जितिया के खास मौके पर इन तरह के मिनिमल डिजाइन की मेहंदी लगवी सकती हैं.

ब्रेसलेट डिजाइन 

ब्रेसलेट डिजाइन की मेहंदी आजकल बहुत ट्रेड में हैं. आप भी इस तरह के डिजाइन को अपने हाथों पर लगवा सकती हैं.