18 MAY 2025

बैक हैंड पर रचाएं ये यूनीक मेहंदी, हाथों की बढ़ जाएगी रौनक.

सर्कल मेहंदी

सर्कल मेहंदी डिजाइन हमेशा से हिट रहा है और आगे भी रहेगा. अगर आपको भी ये पसंद है तो फिर शादी-ब्याह में सर्कल डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकती हैं.

बारीक डिजाइन

मेहंदी के ऐसे बारीक डिजाइन्स को बनाने में भले ही थोड़ा समय लगता है, लेकिन इससे हाथों की खूबसूरत बढ़ जाती है.

लीफ पैटर्न

लीफ पैटर्न मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है. इस तरह की मेहंदी लगाकर आपको भी एलिगेंट लुक मिल सकता है.

बेल डिजाइन

कई सालों से मेहंदी के बेल डिजाइन भी लड़कियों का दिल जीत रहे हैं. आप आमतौर पर भी इस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डिजाइन

क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में भी बहुत खूबसूरत लगेगा. ये सिंपल और एलिगेंट पैटर्न हर उम्र की लड़कियों को पसंद आएंगे.