21 Nov 2025
बैकलेस ब्लाउज का है मार्केट में ट्रेंड, बॉलीवुड एक्ट्रेस से सीखें शादी सीजन में बेस्ट दिखना.
नॉटेड बैकलेस
दीपिका पादुकोण का डबल-नॉट बैकलेस ब्लाउज़ हर पार्टी में सुर्खियां बटोरने वाला डिजाइन है. उनकी ब्लैक साड़ी को ये हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज़ एक मॉडर्न, चीक और हॉट लुक दे रहा था.
ड्रॉपलेट डिज़ाइन
अगर आप सिंपल कट आउट ब्लाउज़ से बोर हो गई हैं, तो अलिया भट्ट का ड्रॉपलेट बैक वाला डिजाइन जरूर ट्राई करें. अलिया ने व्हाइट साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल बैकलेस ब्लाउज़ पहना था.
बैकलेस चार्म
फैशन की बात हो और सोनम कपूर का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. उनका असीमेट्रिकल बैकलेस ब्लाउज़ काफी क्लासी है.
चीक डोरी
डोरी स्टाइल बैकलेस ब्लाउज़ डिजाइन भी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता. कियारा आडवाणी का ब्लैक सीक्विन्ड ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ इसका परफेक्ट एग्ज़ांपल है.
पॉलिश्ड कट
अगर आप सॉफिस्टिकेटेड लुक चाहती हैं, तो करिश्मा कपूर का स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. उनकी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ सर्कुलर कट आउट बैक वाला ब्लाउज़ बहुत ही मॉडर्न लुक दे रहा था.