3 September 2025
अगर आप भी आने वाले फेस्टिव और वेडिंग सीजन की तैयारी कर रही हैं, तो अपनी शॉपिंग लिस्ट में बैंगल्स को भी एड कर लें. आज आपके लिए इस सीज़न के सबसे ट्रेंडी बैंगल्स डिज़ाइन लेकर आए हैं.
कुंदन बैंगल्स
अगर आप वेडिंग या किसी बड़े फंक्शन में जा रही हैं, तो कुंदन जड़ी हुईं चूड़ियां आपके लुक को रॉयल टच देंगी.
पोल्की स्टोन बैंगल्स
ट्रेडिशनल और क्लासी पोल्की बैंगल्स का चार्म कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इंडियन वियर के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं.
मिनिमल बैंगल्स
आजकल महिलाएं हैवी जूलरी के बजाय मिनिमल लुक ज्यादा पसंद कर रही हैं. लाइटवेट गोल्ड बैंगल्स भारी डिमांड में हैं.
ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स
ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल्स एथनिक और फ्यूजन आउटफिट्स, दोनों के साथ चलते हैं. चाहे सूट हो या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, ये आपको देंगे एक स्टाइलिश देसी लुक.
मेटल बैंगल्स
आप भी अपने आउटफिट से मैचिंग या कंट्रास्ट कलर्स वाली मेटल बैंगल्स आपके इंडियन लुक को और भी खास बना सकती हैं.