ऑफिस पार्टी हो या गेट-टुगेदर, गर्मियों में स्टाइलिंग की नहीं कोई टेंशन

आप हम आपके लिए नितांशी गोयल के सूट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप गर्मियों में पहन सकती हैं.

नितांशी ने इस ऑरेंज कलर के अनारकली सूट को कैरी किया है. इसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं.

प्रिटेड सूट

उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और गले में बस एक चोकर पहना है.

चोकर 

व्हाइट और ब्लू का ये पैंट सेट में एक्ट्रेस बेहद कुल लग रही हैं. गर्मियों में इन पेस्टल कलर की डिमांड हमेशा रहती है.

फ्लोरल सूट

इस तरह के कलर हर उम्र के लड़कियों पर सूट करते हैं. आप भी नितांशी की तरह ऐसे सूट पहनकर प्रोफेशनल के साथ फ्रेश लुक पा सकती हैं.

फ्रेश लुक

इस समर्स में स्टाइल के साथ कुछ कंफर्ट के तलाश में हैं तो इस तरह के फ्रॉक सूट को कैरी कर सकती हैं.

फ्रॉक सूट

इस तरह के सूट न केवल दिखने में बल्कि पहनने पर भी कमाल लगते हैं. शॉर्ट हाइट गर्ल्स के लिए नितांशी के सूट परफेक्ट है.

शॉर्ट हाइट

एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इस प्लेन पैटर्न के अनारकली सूट को स्टाइल किया है. इस तरह के के सूट कम हाइट वाली लड़कियों पर खूब जचतें हैं.

अनारकली सूट

ये स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल होते हैं. हल्के कपड़ों से बनी फुल स्लीव की ये सूट हर उम्र के लड़कियों पर अच्छी लगती है.

कंफर्टेबल 

व्हाइट कलर गर्मियों के लिहाज से एकदम सही होते हैं. इस तरह के सूट को आप हर ओकेजन पर पहन के जा सकती हैं.

चिकनकारी सूट

ऑफिस की कोई पार्टी हो या फैमली का गेट-टुगेदर लड़कियां इस कैरी कर सकती हैं.

गेट-टुगेदर