दुल्हन हो या उसकी भाभी, सबको पसंद आएंगे बिछिया के ये लेटेस्ट डिजाइन
आज हम आपके लिए एकदम लेटेस्ट बिछिया डिजाइन चुनकर लाए हैं. इस तरह की बिछिया हर उम्र की महिला को पसंद आएंगी.
अगर आपकी शादी होने वाली है तो अपने ब्राइडल लहंगे के साथ इस तरह की हैवी बिछिया पहन सकती हैं.
दुल्हन वाली बिछिया
आप इन्हें करवाचौथ या फिर तीज के त्योहार पर भी पहन सकती हैं.
करवाचौथ
डेली वियर के लिए आप इस तरह के हल्के डिजाइन वाले चांदी के बिछिया भी ट्राई कर सकती हैं.
डेली वियर
ये आपको चुभेंगे भी नहीं. इस तरह के बिछिया आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.
मार्केट
अगर आप स्पेशली साड़ी के साथ पहनने के लिए बिछिया ढूंढ़ रही हैं तो जरा एक नजर इस डिजाइन पर डालें.
हैवी बिछिया
इस तरह की हैवी बिछिया आपको कम्पलीट एथनिक लुक देंगी.
कम्पलीट
अगर आप हैवी बिछिया नहीं पहनना चाहतीं तो इस तरह के लाइट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं.
सिंपल बिछिया
इस तरह की बिछिया आपको जूतियों या बूट्स में भी चुभेंगी नहीं.
जूतियों
बिग साइड ट्रेडिशनल बिछिया हैवी साड़ियों के साथ बहुत अच्छी लगती हैं.
ट्रेडिशनल बिछिया
किसी त्योहार या शादी पर आप इन्हें पहनेंगी तो आपका लुक और निखर जाएगा.
पहनेंगी