18 Aug 2025
रंगी-बिरंगी साड़ियों का जादू हर त्योहार पर लहराएगा, आप भी एक बार ट्राई करें ये खूबसूरत कलर्स.
क्लासिक केसरिया
केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है. इस रंग की सिल्क या कॉटन साड़ी पहनकर आप 15 अगस्त का दिन सेलिब्रेट कर सकती हैं.
प्योर व्हाइट
व्हाइट कलर शांति और सादगी का प्रतिनिधित्व करता है. आप ऑर्गेंजा या कॉटन फैब्रिक में व्हाइट कलर की साड़ी को ग्रीन या ऑरेंज कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.
ग्रीन
हरा रंग प्रोग्रेस और प्रोसपेरिटी का प्रतीक माना जाता है. आप लाइटवेट ग्रीन कलर की जॉर्जेट या चंदेरी साड़ी का ऑप्शन भी चुन सकती हैं.
नेवी ब्लू
नेवी ब्लू कलर की साड़ी भी 15 अगस्त पर पहनने के लिए परफेक्ट रहती है. ये रंग आपको मॉडर्न और क्लासी लुक देता है.
पेस्टल ऑरेंज
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर सॉफ्ट और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फिर पेस्टल ऑरेंज कलर की साड़ी पहने. ये रंग आपको फ्रेश और यूथफुल वाइब देगा.