26 JUNE 2025
मार्केट में है इन ब्लैक सूटों का जलवा; डिजाइन देखने के बाद करेगा खरीदने का मन.
चूड़ीदार सूट
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने ब्लैक कलर का खूबसूरत चूड़ीदार सूट पहना. इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया.
घरारा सूट
हैवी फंक्शन के लिए इस तरह का हैवी घरारा सूट सेट अच्छा रहेगा. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हैवी एमरॉयड्री वाले घरारा सूट को बड़े साइज के इयररिंग और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.
बनारसी सूट
आलिया भट्ट का ये क्यूट सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने बनारसी ब्लैक सिल्क सूट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.
अंगरखा कुर्ता सेट
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर के अंगरखा कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को सिल्वर इयररिंग, मैचिंग बिंदी, मैसी पोनी और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.
प्लाजो सूट
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ब्लैक कलर के पलाजो सेट को ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. माहिरा के कुर्ते और प्लाजो के बॉर्डर पर सिल्वर सीक्वेंस और मोतियों का काम बहुत ही शानदार लग रहा था.