1 MAY 2025
गर्मियों से चाहिए राहत तो सिलवाएं ये नए डिजाइन के ब्लाउज; शिमला जैसी आएगी फीलिंग.
ब्रालेट ब्लाउज
मानुषी छिल्लर ने अपनी गोल्डन नेट साड़ी को मैचिंग कलर के सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था.
डोरी ब्लाउज
डोरी ब्लाउज का फैशन भी चलता ही रहता है. अच्छी बात ये है कि इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी और लहंगे, दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको गर्मियों में साड़ी पहननी है और स्टाइलिश भी दिखना है तो फिर इस तरह के बैकलेस ब्लाउज आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं.
फॉर्मल ब्लाउज
साड़ी में भी फॉर्मल लुक मिल सकता है, बस आपको ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना है. इसके लिए आप हंसिका मोटवानी के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं.
हॉल्टर ब्लाउज
अगर आपको बोल्ड साड़ी लुक पसंद है तो फिर हिना खान को देखें. उन्होंने अपनी पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
पैडेड ब्लाउज
कृति सेनन फिरोज़ी कलर की शिफॉन साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को मैंचिग रंग के पैडेड ब्लाउज के साथ पहना.