16 Oct 2025

फेस्टिव सीजन में जरूर ट्राई करें ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन, लोगों के बीच में दिखेंगी स्टाइल क्वीन.

स्क्वेयर नेक ब्लाउज

स्क्वेयर नेकलाइन हमेशा ही एलीगेंट लगता है. ये डिज़ाइन कॉलरबोन को उभारता है और हर बॉडी टाइप पर सूट करता है.

डीप स्वीटहार्ट नेक

अगर आप शादी या पार्टी में थोड़ा ग्लैमर एड करना चाहती हैं, तो स्वीटहार्ट नेक परफेक्ट रहेगा. ये डिज़ाइन बहुत ही ग्रेसफुल लगता है.

कीहोल नेक ब्लाउज

कीहोल नेक उन लड़कियों के लिए है जो कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं. ये आपके साड़ी लुक को मॉडर्न टच देता है और खासतौर पर जॉर्जेट या नेट साड़ियों के साथ शानदार लगता है.

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज से आपको रेड कार्पेट स्टाइल वाला साड़ी लुक मिल सकता है. ये डिज़ाइन यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर है.

वी-शेप नेक

वी-नेक ब्लाउज हमेशा टाइमलेस रहता है. चाहे प्लेन कॉटन साड़ी हो या हैवी बनारसी, इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सब पर जचता है.

कॉलर नेक ब्लाउज

अगर आप चाहती हैं कि आपका ब्लाउज थोड़ा फॉर्मल लेकिन फैशनेबल लगे, तो कॉलर नेक डिज़ाइन बेस्ट रहेगा.