ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें बाजू के ये फैंसी डिजाइन.
पफ स्लीव ब्लाउज हर तरह की साड़ियों पर अच्छी लगती हैं. आप भी अपने नेट साड़ी को इस तरह के पफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
साड़ी में रेट्रो लुक चाहिए तो आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह की फ्रिल स्लीव बनवा सकती हैं. आपकी ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज खूब अच्छे लगेंगे.
आप अगर स्टाइल लुक चाहती हैं तो अपने साड़ी के ब्लाउज की स्लीव पर इस तरह के बॉर्डर डिजाइन करवा सकती है. ऐसे ब्लाउज बनारसी और कांजीवरम साड़ियों के साथ काफी जंचते हैं.
कोल्ड शोल्डर ड्रेसेस के साथ-साथ ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह का ब्लाउज आपके साड़ी लुक में भी चार चांद लगा देंगे.
फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए और रॉयल लुक पाने के लिए आप अपनी हैवी साड़ियों को कॉलर वाले ब्लाउज के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
अगर आप भी एक ही तरह के ब्लाउज पहन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का सिंपल कट वर्क करवा लें. ऐसे ब्लाउज काफी क्लासी लगते हैं.